********** ये भी है कर्मठ - कर्मवीर, कॉरोना वॉरियर्स **********
स्काउटर-गाइडर-रोवर-रेंजर
फ़कीर मोहम्मद फालना (HWB (Cub)), 9414191786, fm.falna@gmail.com
जब से कोरोना महामारी ने हमारे देश में कदम रखा हैं, केन्द्र व राज्य सरकारें अपनी कड़ी से कड़ी जोड़कर इस महामारी की कडी तोडऩे के प्रयास कर रही है। इसी के तहत पूरे देश में जनता कफ्र्यू के साथ लॉकडाउन का ऐलान किया गया। जो प्रथम चरण पूरा कर द्वितीय चरण में प्रवेश कर कुछ हद तक सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी एडवाइजरी का पालन व घर में रहकर इस प्रयास में सफल हुए हैं तथा अब तृतीय चरण में इस महामारी की रोकथाम के लिए रेड, ओरेंज व ग्रीन जोन में बांटा गया है। वस्तु स्थिति के अनुसार लॉकडाउन मे छूट प्रदान की गई है।
जब से इस महामारी ने हमारे देश में दस्तक दी है तब से चिकित्साकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिकर्मी, सफाई कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से जुडे हुए हैं व जन प्रतिनिधि व भामाशाह भी इस महामारी से लडने में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं। जिनसे जो बन पड़ रहा है वह अपनी तरफ से सहयोग कर रहा है। इन सब पर तो सभी की निगाहें हैं, मगर इनके साथ ही एक और स्वैच्छिक कर्मशील विश्व-व्यापी संस्था के सदस्य भी इस कार्य में पूर्णत: सहयोग कर रहे हैं - वह है स्काउटिंग गाइडिंग संस्था।
स्काउटिंग गाइडिंग विश्व की एकमात्र स्वैच्छिक वर्दीधारी संस्था है। जिसकी स्थापना लॉर्ड बेडेन पॉवेल ने की थी। जो वर्तमान में विश्व के करीब २१६ देशों व उपनिवेशों में चल रही है। हमारे देश में भारत स्काउट गाइड के नाम से संचालित हो रही है। स्काउटिंग गाइडिंग नवयुवकों के लिए एक स्वयं सेवी, अराजनैतिक, शैक्षिक आन्दोलन है जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए बिना किसी जाति, वंश अथवा धार्मिक भेदभाव के खुला है।
स्काउटिंग गाइडिंग का उद्देश्य ही सेवा व सहयोग है
स्काउटिंग गाइडिंग आन्दोलन का उद्देश्य नवयुवकों के शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक अन्त: शक्ति के माध्यम से सर्वांगीण विकास करना है। जिससे वे जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थानीय, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जरूरत पडऩे पर अपना सहयोग दे सके। इसी के तहत जब भी स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जब भी कोई सामाजिक सरोकार के कार्य, विपदा, व्यवस्था व महामारी के समय जरूरत पड़ती है तो सदैव स्काउटिंग गाइडिंग के सदस्य तैयार रहते हैं। स्काउटिंग गाइडिंग का के मोटो - भरसक प्रयत्न करो, तैयार रहो व सेवा है। इस संस्था के सदस्यों के लिए कहा जाता है - Once a Scout, Always a Scout.
जब स्काउटिंग का उद्देश्य सेवा है तो फिर इस महामारी के समय भला वो पीछे कैसे रह सकते हैं, इस महामारी के समय भी अपने रोजमर्रा के कार्य परिण्डा अभियान, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, मूक पशु-पक्षियों की सेवा, पॉलिथीन उन्मूलन अभियान सहित सेवा के कार्यों के साथ इस महामारी में अपनी सेवाओं में जुटे हैं। और कहना चाह रहे हैं कि -
तूफान कितना भी बड़ा हो, हाथ उठाए रखना,
दल-दल कितनी भी हौ पैर जमाए रखना।
कौन कहता हैं छलनी में पानी नहीं रूकता,
बस बर्फ जमने तक हाथ लगाए रखना।।
इसके तहत चाहे नागरिकों को जागरूक करने का कार्य हो तो नारा लेखन, पोस्टर बनाकर, गीत गाकर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। घर-घर जाकर सर्वे कार्य, होम आइसोलेट कार्य में सहयोग व समय-समय पर जांच रिपोर्ट बनाना, सोशल डिस्टेसिंग की जानकारी देना व पालन करवाना, भोजन बनाकर बंटवाने में सहयोग, कच्ची खाद्य सामग्री किट वितरण व्यवस्था, राशन के गैंहू घर-घर जाकर बंटवाने में सहयोग, मास्क स्वयं के खर्च पर स्वयं व परिवार के सदस्यों के सहयोग से बनाकर बांटने का कार्य सहित सभी कार्यों में अनवरत जुटे हुए हैं। और यह कहना चाहते हैं कि -
मैंने तुम्हे आवाज दी है, बड़े नाज के साथ,
तुम भी आवाज मिलाओ, मेरी आवाज के साथ
इसी के तहत पाली जिले में इस कार्य को सही तरीके से अंजाम देने के लिए सीओ स्काउट गोविन्द मीणा ने संभाल रखी है। उनके कुशलनेतृत्व व सहयोगात्मक रवैये के कारण पाली जिले के कर्मठ, कर्मवीर स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर पूरी तरह से महामारी से लडऩे में जुटे हुए हैं। इस कार्य में जुटे हुए है। वे शायद यह संदेश देना चाह रहे हैं कि -
हमारी हिम्मत को सराहो,
हमारे संग चलो लोगों,
हमने एक शमां जलाई है,
हवाओं के खिलाफ।
➤➤➤➤➤
कुछ कर्मवीरों का परिचय इस प्रकार है -
--- गोविन्द मीणा , सी ओ स्काउट, पाली ---
सी ओ स्काउट, पाली
कार्य क्षेत्र : जिला पाली
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- पूरे जिले में कार्य कर रहे स्काउटर गाइडरों से तालमेल व संवाद बनाए रखकर विपदा की इस घड़ी में यथा-योग्य सहयोग करवाना।
- जिले भर में स्काउट-गाइड प्रभारी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन नियमों के पालन में सहयोग।
- यथा शक्ति नागरिकों को राहत कार्यों में सहयोग।
- कार्य के दौरान सुरक्षा के नियमों का पूर्णत: ध्यान रखने के निर्देश।
![]() |
स्काउट गाइड जिला मुख्यालय - पाली |
:::: हस्तीमल सैन ::::
नाम : हस्तीमल सैनपद स्थापन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसंत
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स, सचिव-स्थानीय संघ साण्डेराव
कार्य क्षेत्र : ग्राम पंचायत बसंत
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 150 खाद्य सामग्री किट वितरण जिसकी सहयोग राशि में 3100/- स्वयं का सहयोग व भामाशाहों को प्रेरित करने का कार्य।
- डोर टू डोर सर्वे कार्य, होम क्वारेंटाइन कार्य व नियमित जांच कार्य
- लाॅकडाउन नियमों के पालन कार्य में सहयोग।
- सोशल डिस्टेंसिंग कार्य की पालना के लिए सब्जी, किराणा, गैस सिलेण्डर वितरण व राशन डीलर की दुकानों के बाहर गोले बनाने का कार्य।
- नागरिकों को कोरोना से जागरूक करने के लिए दीवारों पर नारा लेखन व पोस्टर लगाने, भाषण व गीत गाकर जागरूक करने का कार्य।
- 750 मास्क बनाकर ग्रामवासियों, ई-मित्र केन्द्र व बैंकों में जाकर वितरित करने का कार्य।
- पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर चुग्गा पानी की व्यवस्था व पालतू जानवरों के लिए भोजन व चारे की व्यवस्था कार्य।
- स्वयं द्वारा विद्यालय व पंचायत भवन को सेनेटराइज करने का कार्य।
- योग करवाकर स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक करने का कार्य।
नाम : जयलता माधव
धर्मपत्नी विनोदकुमार माधव
पद स्थापन : राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय
विद्यालय, नया गांव - पाली
स्काउटिंग योग्यता : हिमालय वुडबैज
कार्य क्षेत्र : पाली
अध्यापक एवं स्काउट मास्टर
पद स्थापन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाड़ा,धर्मपत्नी विनोदकुमार माधव
पद स्थापन : राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय
विद्यालय, नया गांव - पाली
स्काउटिंग योग्यता : हिमालय वुडबैज
कार्य क्षेत्र : पाली
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 1000 से अधिक मास्क वितरण कार्य
- नगर परिषद द्वारा गली मोहल्लों को सेनेटराइज करने के कार्य में स्वयं के द्वारा छिड़काव कर सहयोग कार्य
- कच्ची बस्तियों के निवासी, गाडोलिया लोहार परिवार, मूर्ति बनाने वाले, सब्जी बेचने वाले, चारा बेचने वाले, बैंक कर्मियों, पुलिसकर्मियों व बिना मास्क आने-जाने वाले राहगीरों को मास्क वितरित किए
- प्रताप नगर, कच्ची बस्ती, अम्बेडकर नगर अन्य अन्य जगहों पर भोजन के पैकेट वितरित किए।
- गायों को रोटी व चारा, कुत्तों को रोटी, पक्षियों के लिए दाना-पानी, पक्षियों के लिए परिण्ड लगाने का कार्य।
- घर के आस-पास की सफाई कर पेड़-पौधों को पानी देने का कार्य।
- स्वयं के साथ पुत्रियां जिज्ञासा माधव व दीक्षिता माधव ने भी कंधे से कंधा मिलाकर देर रात तक मास्क बनाने व उन मास्क का अगले दिन वितरण कार्य में पूर्ण सहयोग रहा।
- नागरिकों को यह संदेश दिया कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि जागरूक रहकर, सोशल डिस्टेंसिग की पालना व सरकारी एडवाइजरी की पालना कर उसका सामना करें।
:::: अम्बादास वैष्णव ::::
नाम : अम्बादास वैष्णव,अध्यापक एवं स्काउट मास्टर
तहसील-जैतारण (पाली)
स्काउटिंग योग्यता : हिमालय वुडबैज
कार्य क्षेत्र : ग्राम बलाड़ा तथा निकटवर्ती क्षेत्र।
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- नारा लेखन कार्य द्वारा जनगजागरण कार्य में सहयोग।
- सोशल डिस्टेंसिंग व जन जागृति अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया।
- कोरोना उन्मूलन गीत गाकर जागरूकता लाने का प्रयास।
- सर्वे दल के रूप में सेवाएं दी।
- पेड़-पौधों को पानी देने तथा परिण्डे लगाने का कार्य।
:::: सुमन चारण ::::
नाम : सुमन चारणपद स्थापन : राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय
विद्यालय खौड़, ब्लाॅक-रानी, जिला-पाली
स्काउटिंग योग्यता : हिमालय वुडबैज
कार्य क्षेत्र : कुड़ी हाऊसिंग बोर्ड, मधुवन-बासनी, जोधपुर
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 1100 मास्क वितरण
- 30 भोजन पैकेट वितरण
- 10 कच्ची खाद्य सामग्री पैकेट वितरण
- 100 थैलिया अखबार की बनाकर वितरित
- गायों व कुत्तों को नियमित रोटियां
- पक्षियों के लिए नियमित चुग्गा-पानी व्यवस्था
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
पद स्थापन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
नाना (पाली)
स्काउटिंग योग्यता : सचिव स्थानीय संघ, नाना
कार्य क्षेत्र : ग्राम पंचायत - नाना
रेंजर : मारवाड़ ऑपन रेंजर टीम-पाली
स्काउटिंग योग्यता : निपुण
कार्य क्षेत्र : सूरज पोल जटियो बा बास, पाली
स्काउटिंग योग्यता : राष्ट्रपति रोवर
कार्य क्षेत्र : नाडोल
:::: गजेंद्र सिंह ::::
नाम : गजेन्द्रसिंह, वरिष्ठ अध्यापक (गणित)पद स्थापन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
नाना (पाली)
स्काउटिंग योग्यता : सचिव स्थानीय संघ, नाना
कार्य क्षेत्र : ग्राम पंचायत - नाना
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 15 मास्क बांटने का कार्य
- 110 भोजन पैकेट वितरण कार्य
- पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे एव चुग्गा पात्र लगाएं।
- पूर्व में लगाए गए पौधों की सार-संभाल एवं आवश्यकताअनुसार पानी देने का कार्य
- राशन डीलरों को मास्क एवं सेनेटराइज वितरण कार्य
- राशन डीलरों की दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे बनाकर राशन वितरण कार्य में सहयोग व लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी प्रदान की।
- कोरोना वाॅरियर्स को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया।
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
:::: अलका टाक ::::
पद स्थापन : मरूधर बालिका विद्यापीठ उच्च माध्यमिक
विद्यालय-विद्यावाड़ी
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स
कार्य क्षेत्र : खीमेल
विद्यालय-विद्यावाड़ी
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स
कार्य क्षेत्र : खीमेल
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 20 भोजन पैकेट वितरण
- 200 मास्क रानी-फालना मार्ग पर राहगीरों को वितरित
- गायों के लिए चारा वितरण कार्य
- 22 अप्रेल पृथ्वी दिवस विद्यालय परिसर की सफाई कर परिसर को स्वच्छ बनाने में सहयोग।
- विद्यालय परिसर के पेड-पौधों की नियमित सार-संभाल व पानी देने का कार्य।
- पक्षियों के परिण्डे लगाए व दाना-पानी की व्यवस्था
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
:::: रमेश कुमार भाटी ::::
नाम : रमेशकुमार भाटी
पद स्थापन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
बिठौडा कलां
स्काउटिंग योग्यता : हिमालय वुडबैज व विद्यार्थी जीवन में
1999 में राष्ट्रपति स्काउट
कार्य क्षेत्र : उपखण्ड मुख्यालय व ग्राम पंचायत-
बिठौड़ा कलां
पद स्थापन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
बिठौडा कलां
स्काउटिंग योग्यता : हिमालय वुडबैज व विद्यार्थी जीवन में
1999 में राष्ट्रपति स्काउट
कार्य क्षेत्र : उपखण्ड मुख्यालय व ग्राम पंचायत-
बिठौड़ा कलां
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- मास्क वितरण कार्य
- भोजन पैकेट वितरण कार्य
- उपखण्ड मुख्यालय पर सरकारी कार्यालयों व ग्राम पंचायत बिठौड़ा कला के नरेगा श्रमिकों को मास्क वितरण कार्य
- विद्यालय परिसर में पेड़-पौधों की सार-संभाल व नियमित पानी देने का कार्य।
- विद्य़ालय परिसर में पशु-पक्षियों के लिए जल व चुग्गा पात्र स्थापित करने का कार्य।
:::: चंदनमल ::::
पद स्थापन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ीनगर
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स (स्काउट )
कार्य क्षेत्र : बगड़ीनगर
यूनिट लीडर : श्रीराम ग्रामीण रोवर क्रू-बीजापुर (पाली)
स्काउटिंग योग्यता : प्री एएलटी (रोवर)
कार्य क्षेत्र : बीजापुर, मारवाड़ जंक्शन व खैरवा
पद स्थापन : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-दूदिया
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स
कार्य क्षेत्र : ग्राम दूदिया, ढाबर व झींतड़ा
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स (स्काउट )
कार्य क्षेत्र : बगड़ीनगर
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 83 भोजन पैकेट भामाशाह पीईईओ शिक्षक के सहयोग से ग्राम पंचायत बगड़ीनगर में वितरित किए।
- विद्यालय परिसर के 200 पौधों को 16 अप्रेल से पानी पिलाने का कार्य।
- पुरानी कबाड़ सामग्री से पक्षियों के लिए 12 परिण्डों का निर्माण कर लगाया।
- पक्षियों के लिए पुरानी कबाड़ की बोटलों से 15 घोंसलो का निर्माण किया।
- स्काउट बालकों की सहायता से चुग्गा-पात्र व परिण्डे लगाए।
- मास्क बनाकर वितरित किए।
:::: प्रभुराम प्रजापति ::::
नाम : प्रभूराम प्रजापतियूनिट लीडर : श्रीराम ग्रामीण रोवर क्रू-बीजापुर (पाली)
स्काउटिंग योग्यता : प्री एएलटी (रोवर)
कार्य क्षेत्र : बीजापुर, मारवाड़ जंक्शन व खैरवा
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 5000 मास्क स्वयं व क्रू (रोवर टीम) सदस्य (पंकज मेवाड़ा, जितेशकुमार, कमल किशोर) के सहयोग से बनाकर बीजापुर, मारवाड़ जंक्शन व खैरवा में वितरण कार्य।
- 1000 परिवारों को ग्राम विकास सहकारी समिति बीजापुर के निर्देशन मंे घर-घर राशन वितरण कार्य में सहयोग।
- बंदरों के लिए बाटी बनाकर जंगल में जाकर वितरण कार्य।
- कोरोना लॉकडाउन में कलक्टर ने दिखाया इंसानियत का जजबा
- कोरोना वायरस के क्या लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव ?
- कोरोना (कविता
:::: श्रीमती इन्दू सैनी ::::
नाम : श्रीमती इन्दू सैनी
धर्मपत्नी डॉ. रमेश देवड़ा
पद स्थापन : राजकीय प्राथमिक विद्यालय- हिंगोला
(सुमेरपुर)
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स, संयुक्त सचिव स्थानीय संघ, साण्डेराव
कार्य क्षेत्र : गोगरा पंचायत व
तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र।
धर्मपत्नी डॉ. रमेश देवड़ा
(सुमेरपुर)
तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र।
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 1600 मास्क वितरण।
- 250 भोजन पैकेट भामाशाह के सहयोग से वितरित।
- लाॅक डाउन जागरूकता कार्य में सहयोग।
- सर्वे कार्य, स्क्रीनिंग, भामाशाह सहयोग, निराश्रित सर्वे कार्य में सहयोग।
- पेड़ पौधों की देखभाल व पानी पिलाने का कार्य।
- मूक पक्षियों के लिए चुग्गा-पानी की व्यवस्था।
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
:::: चुन्नीलाल चैहान ::::
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- परिण्डा अभियान कार्य में सहयोग।
- सेनेटराइजिंग कार्य में सहयोग।
- पशु पक्षियों के लिए चारा व दानी-पानी की व्यवस्था।
- राहत सामग्री किट वितरण व्यवस्था में सहयोग।
- लाॅकडाउन में जागरूकता कार्य व बेहतरीन सेवा।
- मास्क वितरण कार्य में अभूतपूर्व योगदान।
- लाॅकडाउन के दौरान जागरूकता, क्वारंटीन, रिपोर्टिंग सहित सभी कार्यों में तन-मन-धन से यथा योग्य पूर्ण रूपेण सहयोग।
- परिण्डा अभियान कार्य में सहयोग।
- सेनेटराइजिंग कार्य में सहयोग।
- पशु पक्षियों के लिए चारा व दानी-पानी की व्यवस्था।
- राहत सामग्री किट वितरण व्यवस्था में सहयोग।
- लाॅकडाउन में जागरूकता कार्य व बेहतरीन सेवा।
- मास्क वितरण कार्य में अभूतपूर्व योगदान।
- लाॅकडाउन के दौरान जागरूकता, क्वारंटीन, रिपोर्टिंग सहित सभी कार्यों में तन-मन-धन से यथा योग्य पूर्ण रूपेण सहयोग।
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
:::: दौलत सिंह ::::
नाम : दौलतसिंहपद स्थापन : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-दूदिया
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स
कार्य क्षेत्र : ग्राम दूदिया, ढाबर व झींतड़ा
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 100 मास्क बनाकर वितरण कार्य
- पेड-पौधों को पानी पिलाने का कार्य।
- पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए व दाना-पानी की व्यवस्था की।
- ग्राम दूदिया, ढाबर व मरूधर ग्रामीण बैंक झींतड़ा में सेवा कोरोना जागरूका व सोशल डिस्टेंसिंग कार्य में सहयोग।
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
नाम : दलपतसिंह
पद स्थापन : शारदा विद्या पीठ, सुमेरपुर
स्काउटिंग योग्यता : प्री एएलटी (स्काउट)
कार्य क्षेत्र : सुमेरपुर, बाली
नाम : झूमरलाल गर्ग, प्राध्यापक
नाम : कलीमुद्दीन (वरिष्ठ अध्यापक )
नाम : उजाला नवल:::: दलपतसिंह ::::
पद स्थापन : शारदा विद्या पीठ, सुमेरपुर
स्काउटिंग योग्यता : प्री एएलटी (स्काउट)
कार्य क्षेत्र : सुमेरपुर, बाली
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी, चारा, रोटी की व्यवस्था।
- 20-25 भोजन पैकेट व 100 बिस्किट पैकेट स्वयं के खर्च पर वितरित।
- 200 भोजन पैकेट प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए जनसहयोग से की।
- वन्य जानवरों के लिए रोटिया, आलू, फल समाज सेवकों के सहयोग से बांटी जा रही है।
- 475 मास्क वितरण कार्य अरावली पर्वतमाला, जवाईबांध व कांबेश्वर कानाकोलर क्षेत्र में।
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
:::: झूमरलाल गर्ग ::::
पद स्थापन : रा उ मा विद्यालय, नेतरा
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स
कार्य क्षेत्र : ग्राम पंचायत नेतरा
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- जनता में लाॅकडाउन के प्रति जागृति लाने का प्रयास।
- मास्क वितरण व ग्राम पंचायत के सहयोग से भोजन पैकेट वितरण में सहयोग।
- राशन वितरण कार्य में सहयोग।
- जनता में जागृति लाने हेतु पेम्पलेट वितरण कार्य।
- दुकानदारों को सामग्री घर-घर पहुंचाने के लिए कहा गया।
- क्वारंटीन किए गए लोगों को घर में रहने के लिए निर्देशित किया गया।
- पक्षियों चुग्गा-पानी के लिए परिण्डे लगाकर उनकी देखभाल।
:::: कलीमुद्दीन ::::
नाम : कलीमुद्दीन (वरिष्ठ अध्यापक )
पद स्थापन : रा उ मा विद्यालय, पचानपुरा
रायपुर
स्काउटिंग योग्यता : एडवांस कोर्स
कार्य क्षेत्र : ग्राम पंचायत पचानपुरा
रायपुर
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 100 मास्क वितरण कार्य
- पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए और दाना पानी की व्यवस्था
- विद्यालय परिसर में लगाए पौधों को पानी पिलाया, उनकी देखभाल की
- नागरिकों में जान जागरूकता लेन के लिए प्रयास
- लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पलना के लिए जागृत किया
:::: नितेश तोषावरा ::::
नाम : नितेश तोषावरा
स्काउटिंग : शिवाजी रोवर क्रू पाली
स्काउटिंग योग्यता : रोवर लीडर
कार्य क्षेत्र : नगर परिषद् पाली
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 2500 मास्क वितरण कार्य में सहयोग।
- 8600 भोजन पैकेट वितरण कार्य में सहयोग।
- 1500 भोजन पैकेट पेकिंग कार्य में सहयोग।
- 2000 खाद्य सामग्री पैकेट वितरण विधायक महोदय द्वारा में सहयोग कार्य।
- नगर परिषद की सेनेटाइजिंग टीम के साथ सहयोग।
- स्काउट जिला मुख्यालय पर पौधों को पानी पिलाने का कार्य
- श्रमिक कार्ड धारक जिनके खाते में सरकारी राशि 2500 रूपए जमा नहीं हुई उनकी सूची बनाकर विधायक महोदय तक पहुंचाने का कार्य।
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
:::: उजाला नवल ::::
रेंजर : मारवाड़ ऑपन रेंजर टीम-पाली
स्काउटिंग योग्यता : निपुण
कार्य क्षेत्र : सूरज पोल जटियो बा बास, पाली
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 50 मास्क बनाकर वितरण कार्य
- परिण्डे लगाकर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की।
- पेड़-पौधों को भीषण गर्मी में पानी देकर जीवनदान देने का कार्य।
- भोजन पैकेट वितरण कार्य में सहयोग।
- कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का कार्य।
:::: करमाराम ::::
नाम : करमारामस्काउटिंग योग्यता : राष्ट्रपति रोवर
कार्य क्षेत्र : नाडोल
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- ग्राम पंचायत नाडोल व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रोवर करमाराम, दलपतराम, मुकेशकुमार, दिनेशकुमार, पप्पूराम व मोतीलाल अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।
- बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था में सहयोग कार्य।
- राशन वितरण कार्य में सहयोग कार्य।
- कोरोना बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य।
- गांव में जगह-जगह जागरूकता पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को कोरोना बचाव की जानकारी देने का कार्य।
:::: योगिता वैष्णव ::::
रेंजर : मारवाड़ ऑपन रेंजर टीम-पाली
स्काउटिंग योग्यता : निपुण
कार्य क्षेत्र : खेतेश्वर नगर रोहट (पाली)
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈⥈
मेरी अन्य रचनाये पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
स्काउटिंग योग्यता : निपुण
कार्य क्षेत्र : खेतेश्वर नगर रोहट (पाली)
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 30 मास्क बनाकर वितरण कार्य
- परिण्डे लगाकर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की।
- पेड़-पौधों को भीषण गर्मी में पानी देकर जीवनदान देने का कार्य।
- पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था की।
- कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का कार्य।
:::: विशाल चौहान ::::
नाम : विशाल चौहान पुत्र श्री संतोष कुमार
महाविद्यालय : राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पीजी काॅलेज, पाली
स्काउटिंग योग्यता : राज्य पुरस्कार रोवर
कार्य क्षेत्र : पाली
स्काउटिंग योग्यता : राज्य पुरस्कार रोवर
कार्य क्षेत्र : पाली
कोविड19 महामारी में सेवा कार्य
- 60 मास्क बनाकर वितरित किए
- भोजन बनाने में सहयोग
- भोजन वितरण करने में सहयोग
- पक्षियों के लिए नियमित चुग्गा-पानी व्यवस्था
- पेड़-पौधों को भीषण गर्मी में पानी देकर जीवनदान देने का कार्य।
- vchouhan1402@gmail.com
मेरी अन्य रचनाये पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
बहुत ही शानदार लेख,आकर्षक संचय, निश्चित ही सेवा करने वालो को उत्साहित करेगा
जवाब देंहटाएंJi sir nice work
जवाब देंहटाएंAali janab behtrin tehkik superb
जवाब देंहटाएंSuper janab... 👍👍
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया आर्टिकल आपने प्रकाशित किया है,आपने सभी कर्मवीरों का मनोबल बढ़ाया है,आपको कोटि कोटि नमन
जवाब देंहटाएंSir jai scout .shandar collection ke liye badhai.karmveero ka haushla badhane vale Fakirji bhaisahab bahut Bahut Harsnad
जवाब देंहटाएंशानदार कवरेज, सभी योद्धाओं को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएं